फ्यूचर-रिलायंस की डील पर SC की रोक

नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने फ्यूचर ग्रुप और देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के सौदे को रेग्युलेटरी अप्रूवल पर रोक लगा दी है। जेफ बेजोस की ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन (Amazon) ने इस सौदे को अदालत में चुनौती दी थी। देश की रीटेल सेक्टर पर दबदबे के लिए रिलायंस और ऐमजॉन में होड़ लगी है।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने ऐमजॉन की याचिका पर सहमति जताते हुए निचली अदालत के फैसले को पलट दिया और कंपनी ट्रिब्यनल को अगले आदेश तक इस डील को मंजूरी देने से रोक दिया। कोर्ट ने साथ ही किशोर बियानी (Kishore Biyani) की फ्यूचर रीटेल को नोटिस जारी कर ऐमजॉन की याचिका पर लिखित में बयान देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 5 हफ्ते बाद होगी।
पाठको की राय