Thursday, March 28th, 2024

समुदाय विशेष पर टिप्पणी से दो गुटों में विवाद

पुलिस ने दर्ज किया दोनों पक्षों पर मामला

मुलताई

एक समुदाय विशेष को लेकर फेसबुक पर डाली गई टिप्पणी को लेकर मंगलवार दो गुटों में विवाद हो गया जिसमें एक गुट द्वारा दूसरे गुट के युवक को पीटा भी गया। शिकायत पर पुलिस ने युवक को पीटने वाले लोगों पर प्रकरण दर्ज किया वहीं टिप्पणी डालने पर उक्त युवक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण दर्ज होने के बाद कुछ युवकों द्वारा विरोध स्वरूप रैली भी निकाली तथा जमकर नारेबाजी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू वार्ड निवासी पिन्टू प्रजापति को अब्दुल मन्नान, बाबू, दिशान तथा दानिश सहित कुछ लोगों द्वारा साप्ताहिक बाजार में कुंए के पास बुलाकर उस पर फेसबुक पर गलत टिप्पणी डालने का आरोप लगाकर मारपीट की गई। जिसकी शिकायत पिन्टू प्रजापति द्वारा थाने में की गई। वहीं अलताफ शेख द्वारा पिन्टू प्रजापति की फेस बुक पर धर्म विशेष पर टिप्पणी डालने की शिकायत की गई। पुलिस द्वारा पिन्टू प्रजापति की शिकायत पर अब्दुल मन्नान, बाबू, दिशान, दानिश एवं १५-२० लोगों पर धारा १४७,२९४,३२३,५०६,३४ आईपीसी एवं अल्ताफ की शिकायत पर  पिंटू प्रजापति के खिलाफ धारा २९५ ए के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना के बाद बजरंगदल के कुछ युवाओं द्वारा नगर में विरोध स्वरूप जुलुस निकालकर जमकर नारेबाजी की गई।

 

Source : Akshay soni/Rakesh Agrawal

आपकी राय

2 + 6 =

पाठको की राय